इस तरह UPI फ्रॉड से आप बच सकते है। UPI फ्रॉड से कैसे बचे।
UPI फ्रॉड क्या है और UPI फ्रॉड से कैसे बचे, आज हम इसी विषय पर बात करने वाले है। मेने इस आर्टिकल में कई तरह की UPI Froad के बारे में बात किया है। जिसकी मदद से आप अपने मेहनत की कमाई को अच्छे से सुरक्षित (safe) रख सकते है।
आज कल इंटरनेट सभी के लिए बहुत आम सी बात हो गयी है। बच्चो बच्चो के हाथ में मोबाइल मिलेगा और साथ में इंटरनेट भी। अभी इंटरनेट सभी घरो में पहुंच चूका है। एक समय था, जब रोटी कपडा और माकन इंसान के लिए सबसे ज़्यदा महत्तवपूर्ण थे , लेकिन इस बढ़ते युग में हमारे रोज माररते जीवन शैली में एक और चीज जुड़ चूका है, और वो और कुछ नहीं, इंटरनेट है।
जेब में पैसे हो न हो, खाने को कुछ हो न हो, लेकिन मोबाइल में इंटरनेट होना बहुत जरुरी है। यहाँ बात सिर्फ इंटरनेट की नहीं हो रही, बल्कि इंटरनेट से होने वाली फ्रॉड के बारे में हो रही है। अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट को अच्छे से समझ नहीं पाए है, और जो समझ चुके है, उसका अच्छे से फयदा उठा भी रहे है, और कोई कोई तौह इसका गलत फयदा भी उठा रहे है।
जैसे की मेने बताया एक इंसान के लिए रोटी कपडा और माकन सबसे ज़यदा महत्वपूर्ण रखता है और ये सारी चीजे रुपये से पूरी की जाती है। इस बढ़ते युग में हमारी सरकार ने, हमारी देश की उद्यमी (entrepreneur) ने UPI, जिसे बैंक टू बैंक (Bank to Bank) मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने का एक प्लेटफार्म बनाया,
जहाँ कोई भी, जिसके पास बैंक अकाउंट है, बैंक में पैसे है, मोबाइल है और साथ में मोबाइल में इंटरनेट है, इसका (UPI) का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकता है, किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है, इस UPI Apps की मदद से।
अभी इंटरनेट पर काफी सारी UPI Application आ चुकी है जैसे की: PayTM, PhonePe, GooglePe, BHIM (जो भारत सरकार की है), WhatsApp Payment, JIO UPI और भी बहुत से है, इनसबको पय्मेंट्स अप्पा (Payments Apps) बोलते है।
इन सब पेमेंट्स अप्प्स की मदद से कुछ लोग, इसका गलत उपयोग कर रहे है और भोले भाले लोगो को ठग रहे है। तोह आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप इस तरह की UPI फ्रॉड से कैसे बचे । और इस तरह की लोग जो ठगी करते है उनको कैसे पहचाने।
UPI फ्रॉड क्या है?
UPI फ्रॉड ठगी करने का एक नया रूप है, पहले लोग एकदूसरे को सामने से ठगी करते थे उनको लुटते थे, इस बादकते युग में जिस तरह हम अपने जीवन शैली को बदल रहे है, ठीक उसी प्रकार ठगो ने लोगो को ठगने के लिए इंटरनेट को युपयोग में ला रहे है और UPI Apps की मदद से भोले भाले लोगो को ठग रहे है, उनके Bank account से एक झटके में सारी रुपये अपने Bank account ट्रांसफर कर ले रहे है।
अगर आप इंटरनेट पर नये नये आये है तोह आपको इनसब ठगो को पहचान करने आना चाहिए। इनसब से बचना और अगर आप इनके शिकार हो चुके है तोह, तोह में ये भी बताऊंगा की कैसे आप वापस अपने बैंक खातों में, इन ठगो से अपने पैसे वापस ले सकते है।
UPI पेमेंट एप्लीकेशन से कैसे रुपियो की ठगी करते है।
अभी तोह इंटरनेट पर तरह तरह की ठगी हो रही है जिसमे से UPI apps जैसे Paytm, googlepe, और phonepe पर सबसे ज़्यदा हो रही है, और लोगो के बैंक खातों से UPI के माध्यम से अपने बैंक खातों में भेजा जा रहा है।
और सबसे बड़ी बात ये जो पैसे भेजने की प्रक्रिया है या फिर कहे खुद को लुटाने की प्रक्रिया है ग्राहक (बैंक खता धारक) वो खुद अपने हाथो से करते है और उनको इसका भनक तक नहीं लगता है।
ये सरे फ्रॉड करने का तरीका सभी पेमेंट अप्प्स पर लगभग एक जैसा है। तोह चलिए में बताता हु आपको ये जो ठगी करने वाले लोग है, ठगी करते कैसे है।
सबसे पहले एक व्यक्ति बैंक खाता धारक को कॉल करता है और खुद को बैंक का कर्मचारी बताता है, बोलता है में इस बैंक (जिसमे खता धारक का अकाउंट है) के हेड ऑफिस से बोल रहा हु जो की इस (किसी भी बड़े जगह का नाम बताएगा) जगह पर है।
फिर वो आपको अपना और आपका नाम बताएगा, जो की जाहिर से बात है उसका नाम झूठा होगा। फिर वो कोई भी झूटी कहानी सुनाएगा जिसमे बोलेगा, आपके खाते से इतनी धन राशि काट ली गयी है या फिर कटी जाएगी।
अगर आप चाहते है की आपका पैसा नहीं कटे या फिर बोलता है काट गया है, तोह इनदोनो परिश्थिति में आपको पेमेंट अप्प्स खोलने को बोलेगा।
आप उनकी बातो पर विस्वास करके पेमेंट्स अप्प्स खोलोगे। फिर वो बोलेगा To phone number या फिर Pay phone number पर जाने को बोलेगा।
फिर वो आपको अपना 10 अंको का UPI फ़ोन नंबर बताएगा और बोलेगा यह नंबर हेड ऑफिस के मैनेजर का है जो आपका पैस आपको ट्रांसफर करेंगे। आप भोलेपन में उसका बताया हुआ नंबर डाल दोगे।
फिर वो आपको बोलेगा आपके बैंक खाते से इतनी धन राशि कटी है (राशि कुछ भी हो सकता है), और आपको वापस लेने के लिए उतना लिखना होगा, और आप अनजाने में उतना लिख दोगे,
फिर वो बोलेगा नेक्स्ट करिये, उसके बाद वो बोलेगा, आपका मैसेज हमारे पास आ गया है, पुष्टि (Confirm) करने के लिए अपना UPI Pin डालिये।
जैसे ही आप अपना UPI Pin डालते हो, जितने रुपिये आपने लिखा था उतना उस व्यक्ति के बैंक खाते में चला जायेगा। और जैसे ही पैसे उसके खाते में जायेगा, वो कॉल डिस्कनेक्ट कर देगा। और हो सकता है आपका कॉल वो ब्लॉक भी कर देगा। जिससे होगा ये की आप जितने बार भी कॉल करोगे आपका कॉल नहीं लगेगा।
UPI फ्रॉड में फसा हुआ पैसा वापस अपने खाते में वापस कैसे लाये।
जब भी आपको इस तरह की परिश्थिति का सामना करना पड़े तोह सबसे पहले आपको एक FIR दर्ज करनी होगी अपनी नजदीकी थाने में जाकर।
उसके बाद आपको अपने बैंक में जाना होगा और एक आवेदन (Application) लिखना होगा बैंक मैनेजर को जिसमे आपको सारी घटना बतानी होगी, और साथ में निवेदन करनी होगी की आपका धनराशि वो Chargeback कर दे। इसके लिए आपको ये सारी दश्तावेजो की एक प्रति (Cpoy) बैंक में ले जनि होगी और आवेदन के साथ में बैंक में जमा करनी होगी।
- बैंक पासबुक
- पेमेंट एप्लीकेशन का पेमेंट इनवॉइस
जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी आपको एक ट्रैकिंग नंबर देंगे, जिसके मदद से आप चेक कर सकते है की आपकी आवेदन की प्रक्रिया कहाँ तक पहुंची है, इसके लिए आपको बैंक जाकर ही पता करना होगा।