Top 10 Technology Trends that are shaping our world today.
Technology landscape काफी तेज़ी से बढ़ रहा है and काफी सारे inventions, technology trends, developements हम अपनी daily life में देख रहे है, और जरुरी भी। हम homoshepians को निरंतर आगे बढ़ने के लिए नए नए inventions का होना जरुरी भी है।
Technology हमारे life का, lifestyle ka, काफी बड़ा रोले निभा रहा है। जहाँ हम पूरी तरह इनपर depend हो चुके है। अगर आपको कहा जाये, बस आप एक दिन के लिए अपना मोबाइल switch off करके रख दो, switch off छोड़ो, बस आप 24 घंटो के लिए मोबाइल को छुओ मत।
और आपको लगता है की आप कर लोगो, तोह एक दिन करके देखो और बताओ मुझे, कैसा रहा आपका behaviour, आपका experiance क्या बोलता है। मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।
So आज हम बात करने वाले है इसी technology trends की बारे में। 10 ऐसे trends जो, मेरी और आपकी लाइफ से जुडी हुई है। जाने अनजाने में हम उसे use कर रहे है, direct नहीं तोह indirect उसे तोह जरूर इस्तमाल में ला रहे है और अपने lifestyle को बेहतर बना रहे है।
So बिना किसी देरी के video को start करते है।
Top 10 Technology Trends that are shaping our world today.
1. Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning (ML).
AI और ML they are just revolutionizing industries, self driving innovations, automation, predictive analytics, और ना जाने क्या क्या, कर सकता है Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning (ML), human language को process करना हो, coding करना हो।
ChatGPT नाम तोह सुना ही होगा, DALL E जो AI और machine learning की help से, एक simple text से आपको images generate करके दे देता है।
जो की unbelivable है। but अब ये सारी चीजे Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning (ML) की help से possible है।
2. Internet of Things (IoT).
IoT यह network of interconnected devices है जो डेटा को collect एंड exchange करते हैं। यह स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी, industrial automation और health सेक्टर जैसे क्षेत्रों में काफी ज़्यदा ise use में लायी जाती है।
3. 4G और 5G Technology.
4th एंड 5th generation की वायरलेस technology, जो ये प्रॉमिस करती है की fast internet speed , low लैटेंसी जैसी सर्विसेज हमे देगी ,
जिससे autonomous vehicles, स्मार्ट infrastructure, जैसे इंडस्ट्रीज में हमे काफी हेल्प मिलेगी और मिल भी रही है।
इन सरे टेक्नोलॉजी के बहुत से use है, जो की इस वीडियो में बताना पॉसिबल तोह नहीं है। इसलिए में कोसिस कर रहा हु की वीडियो जितना छोटा बने और आपका काम टाइम लेते हुए आपको ये सारी चीजे समझा दू ज़यदा बेहतर रहेगा। बाकी आपका क्या सोचते हो मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।
4. Cybersecurity.
इस तेज़ी से बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के रेस में Cybersecurity एक बहुत ही important एंड critical concern बना हुआ है।
साइबर खतरों से निपटने और हमारी डेटा को सेफ रखने के लिए, नए नए एन्क्रिप्शन, authentication को, code किया जा रहा है।
क्युकी अभी के टाइम में information is wealth, आपके डेटा को चोरी करके कहाँ और किस तरह यूज़ में लाया जा रहा है कोई नहीं जनता। so खुद को जितना सेफ रखोगे साइबर अटैक्स, threats से हमारी पर्सनल लाइफ उतनी सेफ रहेगी।
5. Edge Computing.
Edge computing में डेटा को उसके source के नजदीक प्रोसेस करता है बजाय central क्लाउड पर पूरी तरह से depend करने का।
इसका मतलब है कि जहां से डेटा आ रहा है, वहीं पर उसे प्रोसेस किया जाता है।
यह technology data के fast processing को possible करती है, low latency एंड real time data transmission automation को possible करती है।
6. Augmented Reality (AR) और Virtual Reality (VR).
AR और VR technology गम्मिंग, entertainment, educationऔर training जैसे क्षेत्रों में revolutionary changes ला रही हैं।
यह वर्चुअल और physical दुनिया को मिलाने का और उसे feel करने का बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी है। इसमें आपको फील होता है जैसे आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हो।
7. Blockchain.
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी decentralized and transparent ledger है, जो safely transaction को पॉसिबल करती है और intermediaries को हटाती है।
मतलब बीच में कोई brokar नहीं, कोई third पार्टी नहीं।
अभी के टाइम में इसका use काफी जगह किया जा रहा है जैसे finance, supply chain management, voting systems, and intellectual property protection.
Uses तोह बहुत है, बिटकॉइन, cryptocurrency ये सरे इसी टेक्नोलॉजी से बने हुए है।
8. Quantum Computing.
क्वांटम कंप्यूटिंग को अगर आसान भाषा में बोले तो यह एक कंप्यूटर है जो बहुत complex problems को या फिर calculation को तेज़ी से हल करने की क्षमता रखता है।
इसके लिए, यह computer quantum bit यानी “क्वबिट्स” का उपयोग करता है जो एक normal बिट से काफी अलग होते हैं।
यह क्वांटम कंप्यूटिंग technology कुछ special algorithm and calculation का उपयोग करता है जिनसे यह बहुत सारे डेटा को simultaneously प्रोसेस कर सकता है
और कई तरह की possible answer को एक साथ प्राप्त करता है।
क्वांटम कंप्यूटिंग का use different areas में किया जा सकता और किया जाता भी है जैसे डेटा को secure करने के लिए हो, medicine research, आदि।
9. Biotechnology and Genetic Engineering.
जिसे जैव प्रौद्योगिकी और जीन इंजीनियरिंग बोलते है:
Generally इसमें health, फार्मिंग और environmental sustainability के बारे में और अच्छे से जानने को मिलता है ।
इस technology में CRISPR जैसे gene editing tools और personalized medicine पर research होती हैं।
10. Renewable Energy Technologies.
environment को लेकर बढ़ती चिंता ने solar and wind power जैसे renewable energy sources को जन्म दी है।
जिसमे renewable energy sources को स्टोर करने और एनवायरनमेंट को healthy रखने को लेकर टेक्नोलॉजी पर रिसर्च किया जाता है।