ATM से पैसे कैसे निकाले 2023 (ATM Se Paise Kaise Nikaalte Hain) Aug. 2023
एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं? (atm se paise kaise nikaalte hain) आप यही जानना चाहते हैं, तो आइए आज आपको एटीएम मशीन जिसे आटोमेटिक टेललैर मशीन (Automated Teller Mechine) बोलते है, उसे उपयोग करना सिखाऊंगा, चाहे वो किसी भी बैंक का ATM क्यों न हो, आप इस आर्टिकल के बाद ATM card को इस्तेमाल करना सिख जायेंगे और बहुत आसानी से पैसे निकल पाएंगे।
अभी कई तरह के डिजिटल पेमेंट्स आ चुके है, UPI, Net Banking, crypotcurrency, NFT, आदि लेकिन एक जमाना था जब सिर्फ एटीएम कार्ड ही हुआ करती थी, अभी भी है और बहुत से लोग इसे उपयोग में रोज लाते है।
एटीएम आपको हर जगह मिल जायेगा, रोड के किनारे, हाईवे पर, मार्केट्स, बैंक्स, यूनिवर्सिटी, सब जगह अभी के टाइम में एटीएम उपलब्ध है।
जब मुझे बैंक के तरफ से नया नया एटीएम कार्ड मिला था तब मुझे ये नहीं आता था ATM card se Cash Withdrawal कैसे करें। हाँ, जरूर जानकारी थी की Withdrawal से पैसे निकलते है। बस कूद पड़ा अकेले एटीएम में और अपनी सारि ज्ञान वहां लगा दी और सफल भी रहा।
बहुत से लोग ये सोच कर कोसिस नहीं करते की, कही उनसे कोई गलती न हो जाये और बाद में उनको पछताना पड़े और उनके एटीएम कार्ड से पैसे न निकल जाये, और यही सोच कर वो कोसिस नहीं करते। और उनका सोचना भी सही है उनकी सारि मेहनत की कमाई, ज़िन्दगी की पूंजी उस बैंक के एटीएम कार्ड में समाई हुए है, एक गलती आपको पछताना पड़ सकता है।
तोह चलिए बिना किसी देरी के जानते है एटीएम से पैसे कैसे निकाले स्टेप बाय स्टेप?
एटीएम से पैसे कैसे निकलते हैं? (ATM Se Paise Kaise Nikaalte Hain)
अभी के समय में एटीएम से पैसे निकलना (ATM se paise nikalna) बहुत आम सी बात हो गयी है, लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है, और उनको इस आर्टिकल के माध्यम से सीखना मेरा कर्तव्य है।
अगर आप एक एटीएम से पैसे निकलना सिख जाते है तोह आपके लिए बहुत आसान हो जाता है किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलना।
तोह बिना किसी तरह की देरी किये एटीएम से पैसे निकलना (atm se paise nikalna) आपको सीखते है।
बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम से पैसे कैसे निकाले (BOI ATM Se Paise Kaise Nikale)
अभी के समय में कुछ ऐसा है की, किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड किसी भी बैंक में इस्तेमाल कर सकते है। इंटरनेट आने के बाद सारे बैंक्स एकदूसरे से जुड़ चुके है।
अगर आप जानना चाहते है की इंटरनेट के माध्यम से कैसे फ्रॉड करके आपके बैंक से पैसे निकाले जा रहे है तोह इस आर्टिकल को पढ़े UPI फ्रॉड से कैसे बचे।
इसलिए आपको ये सोचने के जरुरत नहीं है की बैंक ऑफ़ इंडिया का डेबिट कार्ड है तोह बैंक ही एटीएम से पैसे निकलने होंगे। आप स्वतंत्र है किसी भी डेबिट कार्ड किसी भी बैंक इस्तेमाल करने के लिए और पैसे निकलने के लिए।
मेरे पास BOI का अकाउंट है और उसका एटीएम कार्ड है, तोह पहले हम बैंक ऑफ़ इंडिया के डेबिट कार्ड से बैंकऑफ इंडिया के एटीएम मशीन से पैसे निकालना सिखने वाले है, और एक एक एक करके अन्य बैंक्स और atm ki jankari देंगे ।
Step 1. एटीएम से पैसे निकलने के लिए सबसे पहले एटीएम को सही तरीके से पकड़ना सीखना होगा, कई लोग गलत तरीके से पकड़ कर इस्तेमाल करते है और बैंक डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देते है।
Step 2. डेबिट क्रेडिट एटीएम कार्ड को अँगूठे और ऊँगली के मदद से कुछ इस तरह पकड़ना होगा की, एटीएम कार्ड के पीछे काले रंग की जो पट्टी है जिसे मेगनेटिक स्ट्रिप कहते है वो निचे की तरफ और अँगूठे और ऊँगली के दाहिने और होना चाहिए।
Step 3. पहले के जो पुराने एटीएम मशीन होते थे उसमे कार्ड को डालकर तुरंत निकल लेना होता था। परन्तु अब के जो नए मशीन है उसमे कार्ड को डालकर छोड़ देना है। और पैसे निकलने के बाद जैसे ही कार्ड के पास हरे रंग की लाइट जलने लगेगी, ठीक उसी समय कार्ड को निकाल लेना है।
Step 4. जैसे ही आप कार्ड को डालेंगे, आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी, की आप किस भाषा में आगे बढ़ना चाहोगे, एटीएम से रुपये निकलने के लिए, हिंदी या इंग्लिश। आप अपने हिसाब से अपनी भाषा पर एटीएम स्क्रीन पर टच करें।
Step 5. अगले चरण में आपसे दो विकल्प पूछें जायेंगे। एटीएम कार्ड पिन डालें (Enter Pin) और नया पिन सेट करें (Generate New Pin)। आपको एंटर पिन पर टच करना है, और अपनी 4 अंको वाली एटीएम कार्ड पिन नंबर डालना है, और उसके बाद, ठीक (OK) पर टच करना है।
Step 6. जैसे ही आप ठीक (OK) पर टच करोगे, आपके सामने 8 विकल्प आएंगे, जिसमे से आपको निकासी (Withdrawal) पर टच करना है।
Step 7. इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कितने रुपये निकलना चाहते हो, आप जितने रुपये निकलना चाहहते हो उतने लिख दो, और फिर ठीक (OK) पर टच कर दे।
Step 8. इसके बाद, आपसे जहाँ एटीएम कार्ड डाला था वहां हरी बत्ती जल जाएगी। इसका मतलब आपको अपनी एटीएम कार्ड निकाल लेना है। आपको इंतज़ार करना होगा 5 से 7 सेकण्ड्स के लिए फिर आपका रुपया एटीएम मशीन से बहार आ जायेगा और फिर आप अपना पैसा ले सकते है।
Step 9. रूपया निकलने बाद कैंसिल बटन जरूर दबाये, इससे आप अकाउंट सुरक्षित रहता है।
नोट: जब भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकलने जाये, इस बात का जरूर धयान रखे की कोई अनजान व्यक्ति आपके पास ना खड़ा हो, और ना ही किसी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम पिन नंबर बताये।
अभी बाजार में बहुत तरह के फ्रॉड आ चुके है, जिसमे सामने वाला ऐसे वर्ताव करता है की जैसे वो आपकी मदद कर रहा हो लेकिन वो आपकी नहीं खुद की मदद कर रहा है।
मदद करते करते कब वो आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा आपको पता तक नहीं चलेगा, इसलिए ऐसे व्यक्ति से बच के रहे। किसी तरह की मदद के लिए एटीएम मशीन में लगे सिक्योरिटी गार्ड से मदद ले सकते है।
SBI एटीएम से पैसे कैसे निकले (SBI ATM Se Paise Kaise Nikale)
अगर आपके पास SBI (State Bank Of India) बैंक का एटीएम कार्ड है तोह आपको ये सोचने की जरुरत नहीं है की पैसे कैसे निकाले इस आर्टिकल में आपको SBI एटीएम कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी (SBI atm kaise use kare puri jankari) आपको यहाँ मिलने वाली है।
अगर आप एक एटीएम से पैसे निकलना सिख चुके है तोह, आपको किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकलने में कोई समश्या नहीं होने वाली है क्युकी सरे एटीएम में लगभग एक जैसा ही प्रक्रिया रहता है। SBI ATM मशीन se paise kaise nikale के लिए आप ये करें।
Step 1. जैसा की मैने पहले भी बताया था की एटीएम मशीन 2 प्रकार के है जिसमे आपको एटीएम कार्ड डालकर तुरंत निकल लेना होता है और किसी किसी में डालकर छोड़ देना होता है, तोह ये आपको देखना होगा की मशीन कौन सी है। आप जैसे ही कार्ड को एटीएम मशीन में डालोगे, स्क्रीन पर आपको बता देगा क्या करना है, कार्ड को रखे रखना है या तुरंत निकल लेना है। या फिर आप एटीएम सिक्योरिटी गार्ड से हो, कोण सी मशीन है।
इस आर्टिकल में, में आपको टच स्क्रीन साथ में बटन वाली मशीन के बारे में बताने वाला हु जिसमे कार्ड को डालने के बाद तुरनत निकालना होता है।
Step 2. एटीएम कार्ड को जैसे ही आप मशीन में डालोगे, स्क्रीन पर आ जायेगा लिखा हुआ Take your card, ठीक उसी समय कार्ड को निकाल लेना है।
Step 3. जैसे ही आप कार्ड को निकालोगे, आपको एटीएम पिन डालने को बोलै जायेगा, आपको पिन डाल देना है, और प्रेस हियर (Press Here) के पास वाले बटन को दबाना है।
Step 4. आपके सामने एक नयी स्क्रीन आएगी, जिसमे कई सरे विकल्प होंगे। आपको निकाशी (Withdrawal) के पास वाले बटन को दबाना है।
Step 5. इसके बाद बाद आपसे पूछा जायेगा की आपका बैंक अकाउंट का प्रकार क्या है, क्रेडिट, कर्रेंट या सेविंग (बचत) । आपको अपना अकाउंट के प्रकार के पास वाले बटन को दबाना है।
Step 6. अगले स्क्रीन में आपको रकम डालनी है, जितनी आप निकालना चाहते है।
Step 7. रकम डालने के बाद, आपको ओके (OK) के पास वाले बटन को दबाना है, और इंतज़ार करना है 5 से 6 सेकण्ड्स के लिए। जैसे ही एटीएम मशीन से रूपया बहार आएगा आपको तुरंत ले लेना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे कैसे निकाले (Bank of Baroda ATM Se Paise Kaise Nikale)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा जो की भारत सरकार RBI का जाना माना बैंक है। अगर आपका बैंक खता इस बैंक में है तोह आप इन सरे प्रक्रिया को दोहरा सकते है जानने के लिए की बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पैसे कैसे निकले (bank of baroda se paise kaise nikale)।
PNB एटीएम से पैसे कैसे निकाले (PNB ATM Se Paise Kaise Nikale)।
अगर आपके पास PNB बैंक का एटीएम कार्ड है और आप एटीएम मशीन से पैसे निकालना चाहते है तोह आप इस वीडियो को देख सकते है।
यूनियन बैंक एटीएम से पैसे कैसे निकाले (Union Bank ATM Se Paise Kaise Nikale) ।
कई लोग अभी भी ऐसे है जिनको एटीएम से पैसे निकलना अच्छे से नहीं आता है। अगर आपको नया एटीएम कार्ड मिला है तोह मन में कही न कही दर लगा रहता है की, पैसे निकालते समय कुछ गलत न कर दे जिससे उनका पैसा फास जाये। तोह आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आपको पैसे निकलने नहीं आता और जानने चाहते है की Union bank atm से पैसे कैसे निकले, उसके लिए आप ये वीडियो देख सकते है।